बीजेपी का CAA को लेकर जागरूकता अभियान, कहा- कानून देश के हित में है - tikamgarh news
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर फैले भ्रम को हटाने के लिए बीजेपी जागरुकता अभियान चला रही है. जिसके तहत टीकमगढ़ में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लोगों को नागरिकता संशोधन कानून की जानकारी दी.
टीकमगढ़। भारतीय जनता पार्टी नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जागरुकता अभियान चला रही है. इसके तहत जिले में भी विधायक राकेश गिरी ने भी कार्यकर्ताओं के साथ लोगों को नागरिकता संशोधन कानून की जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून देश के हित में है. इससे किसी भी समुदाय के लोगों को नुकसान नहीं है. ये कानून अल्पसंख्यक शरणार्थियों के लिए भारत देश की नागरिकता लेने के लिए बनाया गया है. इस कानून से मुस्लिम समाज के लोगों को भी कोई परेशानी नहीं है.