मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टीकमगढ़: धनतेरस के बाद छोटी दिवाली पर भी बाजार रहा फीका - छोटी दिवाली

कोरोना का असर इस बार की दिवाली पर देखा जा रहा है. लोग बाजार तो जा रहे हैं लेकिन वह जरुरत का सामान ही खरीद रहे हैं. वहीं व्यापारियों का भी हाल कुछ अच्छा नहीं है.

Market faded
बाजार रहा फीका

By

Published : Nov 13, 2020, 6:29 PM IST

टीकमगढ़। कोरोना संक्रमण के बाद इस बार की दिवाली लोगों के लिए कुछ खास नहीं है. बाजारों में कम खरीददार देख व्यापरियों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है. कोरोना के बाद व्यापारियों को अच्छे व्यापार की दिवाली पर आस थी. लेकिन बाजारों में रौनक की जगह मायूसी देखने को मिल रही है. धीमा बाजार देख इस बार व्यापारी काफी परेशान नजर आ रहे हैं.

छोटी दिवाली पर भी बाजार रहा फीका

दिवाली पर टीकमगढ़ जिले में व्यापारियों ने अपने अपने व्यापार की गाड़ी पटरी पर लाने के लिए काफी तैयारियां की थी. जिसमें काफी सामान खरीदकर स्टॉक किया गया था. लेकिन इस बार सोने और चांदी के भाव आसमान छूने के कारण ज्वेलर्स की दुकान सूनी पड़ी रही.

बाजार तो चला लेकिन उस उम्मीद से नहीं चला. जैसा व्यापारियों ने सोचा था. ज्वेलर्स ने कहा है कि बाजार इतना गिरा हुआ है कि लोग ज्वेलरी खरीद ही नहीं रहे हैं. लोग सिर्फ पूजा की औपचारिकता पूरी करने के लिए छोटे मोटे आइटम खरीद रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details