मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राशन लेने जा रहा ग्रामीणों से भरा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा, दो की मौत, 15 घायल - singrauli

सिंगरौली के बरगढ़ गांव में ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर पलटने से दो लोगों की मौत हो गई है, वहीं घटना में 15 लोग घायल हो गए हैं.

अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर

By

Published : Sep 22, 2019, 6:43 AM IST

सिंगरौली। मोरवा थाना क्षेत्र के बरगढ़ गांव में ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर पलटने से दो लोगों की मौत हो गई है, वहीं घटना में 15 लोग घायल हो गए हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद मोरवा पुलिस दलबल सहित घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भेजा. जहां घायलों का इलाज जारी है.

अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर

जानकारी के मुताबिक ग्रामीण राशन लेने के लिये कतरिहार गांव जा रहे थे. तभी अचानक तेज रफ्तार में आ रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें बरगढ़ निवासी लक्षण धारी सिंह और हीरामती सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं चालक समेत कुल 15 लोग घायल हो गये है.

घटना में घायल लोगों की चीख-पुकार सुनकर मदद के लिये आये ग्रामीणों ने आनन-फानन में पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी. वहीं ट्रैक्टर से दबे लोगों को निकाला भी बाहर. पीड़ित रमेश सिंह गौड़ का कहना है कि गांव से करीब 16 लोग राशन लेने जा रहे थे, उसी दौरान एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे दो लोगों की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details