मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए उठाई जागरूकता की मशाल, प्रशासन ने निकाला जुलूस

सिंगरौली जिला निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व में सर्वाधिक मतदान कराने के लिए नगर पालिका के अधिकारी और अन्य कर्मचारियों ने मशाल जुलूस निकालकर जागरूकता का संदेश दिया. यह जुलूस कलेक्टर कार्यालय से शुरू किया गया.

By

Published : Apr 3, 2019, 10:08 AM IST

मशाल जुलूस

सिंगरौली। जिले के निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में सर्वाधिक मतदान कराने के लिए मशाल जुलूस निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया गया. मतदाता प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला कलेक्टर कलेक्ट्रेट से मशाल लेकर निकले. यह जुलूस मेन रोड से मस्जिद तक और तुलसी मार्ग होते हुए अंबेडकर चौक पहुंचा.

मसाल जुलूस निकालते कलेक्टर

इस जुलूस से संदेश दिया गया कि लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक आम जनता घर से बाहर निकलें और निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान केंद्र पर जाकर अपना मत दें. जिला निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि विधानसभा की अपेक्षा लोकसभा में कम वोटिंग होती है, जिसे बढ़ाने के लिए हम रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details