सिंगरौली। नगर निगम की जल प्रदाय योजना को लेकर कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त की हिदायत बेअसर साबित हुई है. कलेक्टर की ओर से सिंगरौली निर्माण एजेंसी को जल प्रदाय योजना के तहत बैढ़न शहर में अक्टूबर के अंत तक जलापूर्ति शुरू करने की डेडलाइन दी गई थी. 2013 में स्वीकृति मिलने के बाद पाइप लाइन बिछाने सहित बाकी काम शुरू किया जाना था, लेकिन अभी निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है.
कुछ महीने का और इंतजार
फिलहाल रहवासियों को पेयजल के लिए अभी कम से कम दो महीने और इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि कचनी और नवानगर सहित अन्य कई क्षेत्रों में पाइप लाइन बिछाने सहित बाकी काम होना बाकी है. दरअसल शहर में चल रहे निर्माण कार्य की कछुआ चाल को देखते हुए करीब दो महीने पहले कलेक्टर ने निर्माण एजेंसी को हिदायत दी थी कि अक्टूबर तक हर हाल में बैढ़न में भी जलापूर्ति शुरू कर दी जाए.