मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूरा सत्र बीत जाने के बाद भी स्कूलों में नहीं वितरण हुआ यूनिफॉर्म, अधिकारियों ने साधी चुप्पी - हेडमास्टर

जिले के चितरंगी तहसील के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़ोखर जैसे कई विद्यालयों में सत्र बीत जाने के बाद भी आज तक छात्र-छात्राओं को यूनिफॉर्म नहीं दिया गया है. वहीं उच्चाधिकारियों से हर बार केवल आश्वासन ही मिलता है.

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़ोखर

By

Published : Apr 10, 2019, 12:47 PM IST

सिंगरौली। मध्यप्रदेश सरकार सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्कूलों में छात्र-छात्राओं के पढ़ने के लिए सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराती है, लेकिन चितरंगी तहसील के बड़ोखर गांव में पिछला सत्र बीत गया और यहां के बच्चों को अभी तक यूनिफॉर्म भी नहीं दिया गया. इधर जिम्मेदार अधिकारियों ने मामले में चुप्पी साध रखी है.

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़ोखर


देश की शिक्षा-व्यवस्था और नौनिहालों के भविष्य को बनाने के लिए प्रदेश सरकार भले ही लाख दावे करती हो, लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल उलट है. चितरंगी तहसील के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़ोखर जैसे कई विद्यालयों में सत्र बीत जाने के बाद भी आज तक छात्र-छात्राओं को यूनिफॉर्म नहीं दिया गया है.


इस मामले में यहां के हेडमास्टर ने बताया कि यूनिफॉर्म को लेकर उन्होंने अपने उच्चाधिकारियों से कई बार कहा, लेकिन वहां से केवल आश्वासन ही मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details