मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आवारा मवेशियों से लोग परेशान, शिकायत के बाद भी अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

सिंगरौली में आवारा मवेशियों ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है. आए दिन सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं के कारण लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे है.

By

Published : Sep 6, 2019, 1:17 PM IST

आवारा मवेशियों ने बढ़ाई लोगों की परेशानियां

सिंगरौली। शहर की सड़कों पर घूम रहे आवारा मवेशी लोगों के लिए परेशानियों का सबब बने हुए है. कभी ये खुद हादसे के शिकार होते हैं तो कभी आम लोगों की दुर्घटना का कारण बनते हैं. आवारा मवेशियों के कारण क्षेत्र के लोगों को आवागमन में भी भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. इसके बावजूद नगर पालिक निगम इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.

आवारा मवेशियों ने बढ़ाई लोगों की परेशानियां

रहवासियों का कहना है कि आवारा मवेशियों की शिकायत नगर पालिक निगम के अधिकारियों से कर चुके है. लेकिन इसके बावजूद इसे लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई. रहवासियों का कहना है कि आवागमन के साथ ही आवारा पशु किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहे है. इस सबके बाद भी पालिक निगम आवारा मवेशियों को सड़कों से दूर करने के लिए कोई सख्त कदम नहीं उठा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details