सिंगरौली। देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिसे दूर करने के लिए सरकार तमाम तरह के प्रयास कर रही है और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान, मास्क लगाना, समय-समय पर सैनिटाइज करने की सलाह दे रही है. लेकिन मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के राज्य सहकारी विप्राण संघ मर्यादित बैढन में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. इसके बावजूद भी समिति प्रबंधक नजरअंदाज कर लोगों की जान पर खिलवाड़ कर खाद का वितरण करवा रहे हैं.
सिंगरौली: बैढन में खाद वितरण केंद्र पर हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन - singrauli news update
राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित बैढन में खाद लेने जाने वाले लोगों के लिए समुचित व्यवस्था नहीं करने के चलते कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. आने वाले वक्त में सोशल डिस्टेंसिंग का जिले में ध्यान नहीं दिया गया तो हो सकता है कि कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति बने.
दरअसल सिंगरौली जिले के राज्य सहकारी विप्राण संघ मर्यादित बैढन में खाद वितरण के दौरान जिले के कई लोग खाद लेने सहकारी विप्राण संघ पहुंच रहे हैं. जहां प्रशासन और सहकारी वितरण प्रबंधन की लापरवाही के चलते यहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं जिससे कोरोना संक्रमण के बढ़ने का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. हालांकि सिंगरौली जिला प्रशासन ने बढ़ते कोरोना वायरस चलते बुधवार और रविवार को पूरी तरह से जिले में लॉकडाउन घोषित किया है. जिसके दो दिन जिसमें एक भी दुकानें नहीं खुलेंगी ताकि जिले में भीड़ ना लगे और लोगों को कोरोना से बचाया जा सके.
लेकिन राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित बैढन में खाद लेने जाने वाले लोगों के लिए समुचित व्यवस्था नहीं करने के चलते कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. आने वाले वक्त में सोशल डिस्टेंसिंग का जिले में ध्यान नहीं दिया गया तो हो सकता है कि कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति बने. आपको बता दें सिंगरौली जिले में 56 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिनमें से 19 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं वहीं 36 मरीज अभी भी कोरोना संक्रमित हैं जिनका कोविड केयर में इलाज जारी है. वहीं एक मरीज की रीवा में बीते दिनों इलाज के दौरान मौत हो गई है.