मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Singrauli Road Accident: सिंगरौली में युवक की दरियादिली से बची घायलों की जान, घायलों को समय पर पहुंचाया अस्पताल

सिंगरौली में युवक ने मानवता की मिशाल पेश की है. दरअसल यहां सड़क हादसा हो गया था. इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए थे. युवक ने अपने साथियों के साथ घायलों को सड़क से 40 फीट नीचे से उठाकर रोड पर लाया. एंबुलेंस बुलाकर उन्हें अस्पताल भेजा. इसके बाद स्थानीय पुलिस एवं उनके परिजनों को सूचना दी. हादसे का शिकार हुए तीनों घायल धीरौली गांव के बताए जा रहे हैं. फिलहाल घायलों की हालत में सुधार है. (Singrauli Road Accident).

Singrauli Road Accident
सिंगरौली रोड एक्सीडेंट

By

Published : Oct 5, 2022, 2:28 PM IST

Updated : Oct 5, 2022, 3:46 PM IST

सिंगरौली।जिले के खनुआ गांव में सड़क हादसा हो गया. रास्ते से जा रहे एक युवक ने हादसे में घायल लोगों को बचा कर मानवता की मिशाल पेश की है. घटना सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र की है. मंगलवार की शाम स्थानीय युवक ने घायलों को लगभग 40 फीट गहरी खाईं से उठाकर अस्पताल ले गया इसके बाद उनके परिजनों को सूचना दी. युवक द्वारा किए गए इस काम की जिले में सराहना हो रही है.(Singrauli Road Accident).

बहादुरी का परिचय:जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम 5 बजे जमगड़ी खनुआ के बीच पुल पर अदानी कंपनी के हाईवा से एक बाइक टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि, बाइक पर बैठे तीन लोगों में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. एक युवक की तो हालत बिल्कुल गंभीर हो गई. इस दौरान रास्ते से गुजर रहे स्थानीय युवक योगेश पांडे ने मानवता का उदाहरण पेश करते हुए बहादुरी का परिचय दिया.

ट्रक की चपेट में आया बाइक सवार, मौके पर ही दर्दनाक मौत

जिले में युवक की प्रशंसा:आपको बता दें कि घटनास्थल से सरई अस्पताल की दूरी काफी ज्यादा है. साथ ही यह क्षेत्र जंगल से घिरा हुआ है. इस वजह से अगर समय पर युवक मानवता एवं बहादुरी पेश नहीं करता दो घायलों के लिए समस्या हो जाती. इस घटना में घायल लोगों को उठाकर उपचार के लिए अस्पताल भेजने वाले एवं समय पर परिजनों को सूचना एवं पुलिस को सूचना देने वाले युवक की जिले में प्रशंसा हो रही है. (Singrauli Road Accident).

Last Updated : Oct 5, 2022, 3:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details