मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंगरौली में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौके पर मौत दो गंभीर, सवारी ऑटो और कार में हुई थी जोरदार भिड़ंत - सिंगरौली में ऑटो और कार में भिड़ंत

सिंगरौली में रफ्तार का कहर देखने को मिला. बड़ोखर गोरबी मार्ग में ऑटो और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. दो घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

horrific road accident
सिंगरौली में भीषण सड़क हादसा

By

Published : Jul 25, 2021, 5:57 PM IST

सिंगरौली।जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के बड़ोखर गोरबी मार्ग में भीषण सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार कार और ऑटो में जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में ऑटो सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना रविवार सुबह की है. ऑटो चालक सवारी लेकर बरगवां जा रहा था. जिस दौरान कार से उसकी जोरदार टक्कर हो गई.

हादसे के बाद घंटों लगा रहा जाम

हादसे की सूचना के बाद बरगवां थाना प्रभारी नागेंद्र प्रताप सिंह फौरन घटनास्थल पर पहुंचे जहां दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. फिलहाल घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं मृतकों को सामुदायिक चिकित्सालय के मर्रचुरी वॉर्ड में रखा गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे के बाद घटनास्थल पर हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी. जिस वजह से रास्ते में घंटों जाम लगा रहा, काफी मशक्कत के बाद जाम को खुलावाया गया था.

3 की मौके पर मौत दो गंभीर

पन्ना और सतना में आकाशीय बिजली का कहर: 24 घंटे में 8 की मौत, 18 लोग झुलसे

रफ्तार का कहर

रविवार सुबह ऑटो चालक सवारी लेकर बरगवां जा रहा था. तभी सामने से आ रही कार सीजी-15-डीडी 4955 में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. जिसमें दो वृद्ध महिला सोबरनिया, सुंदरमणि और अभ्यास साकेत की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा बरगवां गोरबी मार्ग के बड़ोखर चौराहे के पास हुआ है. जहां सामने से ऑटो और कार की जबरदस्त टक्कर हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details