सिंगरौली।कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कलेक्टर केवीएस चौधरी ने लोगों से अपील की है कि, बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलें. कलेक्टर चौधरी ने सभी सिंगरौली वासियों से अपील की है कि 'कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई सभी के सामूहिक प्रयासों से सफल होगी.' शासन- प्रशासन ने इस संबंध में माकूल इंतजाम किए हैं, लेकिन इसमें नागरिकों का सहयोग और सक्रिय सहभागिता जरूरी है'.
जिले में धारा-144 लागू है, दुकानों को केवल चार घंटे खोलने की इजाजत दी गई है. जनता कर्फ्यू और लॉकडाउन का असर, दूध, राशन, गैस, दवाइयों सहित जरूरी वस्तुओं पर नहीं रहेगा. सभी वस्तुएं आसानी से उपलब्ध रहेंगी.
सिंगरौली कलेक्टर केवीएस चौधरी की अपील कलेक्टर का कहना है, कि सभी अर्ध शासकीय और सरकारी कार्यालयों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है. सभी अधिकारी और कर्मचारियों को जिला मुख्यालय में ही रहने का निर्देश है. अस्पताल जैसे केवल आवश्यक सेवाओं वाले कार्यालय ही खुलेंगे.
कलेक्टर ने उन सभी नागरिकों से अपील की है, जो हाल में विदेश होकर आए हैं, ऐसे नागरिक अनिवार्य रूप से जिला प्रशासन द्वारा जिला हॉस्पिटल में बनाए गए स्क्रीनिंग सेंटर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं और अपना परीक्षण जरूर कराएं, कलेक्टर का कहना है कि सिंगरौली वासियों की सकारात्मक सोच और सक्रिय सहभागिता से हम इस मुहिम में अवश्य सफल होंगे.