सिंगरौली। नगरीय निकाय चुनाव (Madhya Pradesh urban body elections 2022) में नवनिर्वाचित पार्षदों के शपथ ग्रहण के दौरान कांग्रेस ने हंगामा खड़ा कर दिया. कांग्रेस का आरोप है कि, बीजेपी के पार्षदों का कलेक्ट्रेट कार्यालय में शपथ ग्रहण कराया गया, जबकि सिंगरौली जिले के सभी 45 वार्ड के पार्षदों के शपथ ग्रहण के लिए अटल बिहारी समुदायिक भवन में समारोह का आयोजन किया गया. कांग्रेस का आरोप है कि इस समारोह में प्रशासन द्वारा सिर्फ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) के पार्षदों को ले जाया गया था. (Singrauli AAP Mayor Oath Controversy)
आत्मदाह की दी चेतावनी:कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और उनके सहयोगियों के पास जैसे ही खबर पहुंची तो सभी अटल बिहारी सामुदायिक भवन में पहुंच कर हंगामा करने लगे. मामले को लेकर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह चंदेल ने लोकतंत्र की हत्या बताया है. साथ ही आत्मदाह करने की चेतावनी भी दी है. हालांकि जिला प्रशासन द्वारा हंगामें के बीच शपथ ग्रहण करा दिया गया है. (Singrauli shapath grahan samaaroh)(Singrauli Oath Taking Ceremony Ruckus)