एक दशक बाद भी नहीं सुधरी विस्थापितों की दशा, रिलायंस ने पूरा नहीं किया वादा - विस्थापित दर-ब-दर भटकने को मजबूर
सिंगरौली में 10 साल पहले रिलायंस कंपनी ने जमीन अधिग्रहण करते समय लोगों को नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन इतने समय बाद भी विस्थापित दर-ब-दर भटकने को मजबूर हैं.
रिलायंस ने नौकरी देने का वादा पूरा नहीं किया
सिंगरौली। रिलायंस कंपनी द्वारा जमीन अधिग्रहण किए 10 वर्ष बीत जाने के बाद भी गड़हरा ग्राम पंचायत के लोगों को रिलायंस कंपनी द्वारा नौकरी नहीं दिये जाने का मामला सामने आया है. विस्थापित लगातार प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं, पर अधिकारी आश्वासन देकर पल्ला झाड़ लेते हैं.