मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीति पाठक का हुआ विरोध, जनता ने शोभा यात्रा से वापस भेजा

बीजेपी प्रत्याशी रीति पाठक रामनवमी की शोभायात्रा में शामिल होने पहुंची थीं, लेकिन लोगों के विरोध के कारण उन्हें वहां से बैरंग लौटना पड़ा.

By

Published : Apr 16, 2019, 10:50 AM IST

शोभायात्रा में पहुंची रीति पाठक का लोगों ने किया विरोध

सिंगरौली। मोरवा से बीजेपी सांसद और प्रत्याशी रीति पाठक को लोगों का विरोध झेलना पड़ रहा है. वह शोभायात्रा में शामिल होने गईं थीं, लेकिन वहां मौजूद लोग उनका विरोध करते हुए नारे लगाने लगे, जिसके बाद उन्हें वहां से बैरंग लौटना पड़ा.

शोभायात्रा में पहुंची रीति पाठक का लोगों ने किया विरोध

दरअसल मोरवा हनुमान मंदिर से रामनवमी पर शोभायात्रा निकाली गई थी. इस यात्रा में जिले के हजारों लोग शामिल हुए. बीजेपी प्रत्याशी रीति पाठक भी यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंची, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उनके खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिए. वह लाउडस्पीकर पर अनाउंसमेंट कर रहे थे कि रीति पाठक का यहां कोई काम नहीं है, वह वापस चली जाएं. फिर क्या था विरोध बढ़ता देख रीति वहां से वापस लौट गईं.

वहीं इस पर कांग्रेस का कहना है कि जनता सब समझ गई है. उन्होंने 5 सालों में सिर्फ जनता को बेवकूफ बनाया है. यही वजह है कि जनता अब उन्हें कोई मौका नहीं देना चाहती. उन्होंने कहा कि रीति पाठक का कांग्रेस नेता अजय सिंह के सामने टिक पाना नामुमकिन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details