सिंगरौली। पुलिस ने शुक्रवार को 4 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 15 किलो मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है. ये कार्रवाई पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप सेंडे और अनुविभागीय पुलिस अधिकारी नीरज नामदेव के मार्गदर्शन में माड़ा थाना प्रभारी चन्द्रशेखर पाण्डेय द्वारा की गई है.
सिंगरौली: पुलिस ने 15 किलो गांजा सहित चार तस्कर को किया गिरफ्तार - सिंगरौली माड़ा पुलिस
सिंगरौली जिले के माड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने 4 तस्करों को 15 किलो मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है.
सिंगरौली जिले के माड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत नशे के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन शिकंजा के तहत मुखबिरों की सूचना पर पुलिस ने टीम अमिलिया घाटी तरफ रवाना हुई. पुलिस की टीम अमिलिया घाटी के जंगल में छिप गई और आने जाने वाले वाहनों की निगरानी की गई. तभी एक सफेद रंग की कार के साथ एक बाइक अमिलिया घाटी से बंधौरा तरफ निकलने लगी. टीम ने कार्रवाई कर कार चालक लालबाबू जायसवाल को दबोच लिया.
आरोपी से पूछताछ की गई. उसने बताया कि गांजा का व्यापार करता है. जिसके बाद कार की तलाशी ली गई. जिसमें से कुल 13 किलोग्राम गांजा पाया गया. वहीं बाइक की तलाशी लेने पर 2 किलोग्राम गांजा पाया गया. पुलिस ने कुल 15 किलोग्राम गांजा और एक कार व एक बाइक सहित कुल 9 लाख रूपए की जब्ती की है. पुलिस ने चारों आरोपी लाल बाबू जायसवाल, अरविन्द पाण्डेय,अजय जायसवाल, दशरथ जायसवाल को गिरफ्तार कर चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.