मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश भर में आतंकी हमले के खिलाफ प्रदर्शन जारी, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग

जम्मू-कश्मीर में हुए पुलवामा आतंकी हमले से पूरा देश दुखी, पाकिस्तान और पाक समर्थित आतंकवाद के खिलाफ मुर्दाबाद के लग रहे नारे, सख्त कार्रवाई करने की मांग

पुलवामा आतंकी हमला

By

Published : Feb 17, 2019, 10:59 AM IST

मुरैना। जम्मू-कश्मीर में हुए पुलवामा आतंकी हमले से पूरा देश दुखी है. आतंकवाद की घटनाएं बार-बार न हों, इसलिए पूरा देश पाकिस्तान और पाक समर्थित आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहा है. शहीदों के लिए रैलियां निकाली जा रही हैं, श्रद्धांजलि सभाएं हो रही हैं.

पुलवामा आतंकी हमला

मुरैना में मुस्लिम समाज संगठन ने पाकिस्तान का पुतला लेकर रैली निकाली और पाकिस्तान मुर्दाबाद, अलगाववादी मुर्दाबाद, बुरहानवानी मुर्दाबाद के अलावा जम्मू-कश्मीर के राजनेताओं महबूबा मुफ़्ती, फारुख अब्दुल्ला और कन्हैया कुमार के खिलाफ भी मुर्दाबाद के नारे लगाये. वहीं हिन्दू जागरण मंच ने श्रद्धांजलि सभा कर शहीद संग्रहालय पर शहीदों के लिये दीप दान किया. इस दौरान जिला मुस्लिम समाज संगठन के अध्यक्ष हाजी अब्दुल रहमान ने कहा कि देश के सैनिक अब पाकिस्तान को इसका मुंहतोड़ जबाव देंगे.

पुलवामा आतंकी हमला

इसी क्रम में जम्मू-कश्मीर पुलवामा आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों को सिंगरौली जिले में ग्रामीण युवाओं ने मौन रखकर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान ग्रामीणों ने सरकार से कठोर कदम उठाने की अपील करते हुए कहा कि शहीद हुए जवानों का बदला सरकार को लेना चाहिए. ग्रामीणों ने कहा कि अब देश को अटल बिहारी वाजपेयी जैसे प्रधानमंत्री और कारगिल की लड़ाई की जरूरत है. पाकिस्तान को ईंट का जवाब पत्थर से देना चाहिए.

नरसिंहपुर जिले में शहादत को नमन करने लोग सड़कों पर उतरे. क्या आम क्या खास सभी के दिल मे बस एक ही आस थी कि सेना के वीर जवानों की जान का बदला लिया जाए. किसानों, व्यापारियों, बच्चों एवं महिलाओं ने हाथों में मोमबत्ती थामे मुशरान पार्क से शुरू होकर पचौरी चौराहे तक रैली निकाली. 'वंदे मातरम, शहीदो का बलिदान नहीं भूलेगा हिंदुस्तान' जैसे नारे लगाते हुए, हर उम्र के लोगों ने मृत जवानों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details