मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंगरौली: अपना घर होते हुए भी किराए के मकान में रह रहे हैं लोग, जानें क्या है वजह - Singrauli

सिंगरौली जिले के अम्लोरी में रिलायंस कोल माइंस के द्वारा कई लोगों की जमीनों का नाही भू अर्जन किया गया नाहीं लोगों को मुआवजा दिया गया. जिससे लोग किराए के घरों में रहने को मजबूर हैं.

रिलायंस कोल माइंस के चलते लोगों के घरों में घुसी मिट्टी

By

Published : Jun 21, 2019, 10:22 AM IST

Updated : Jun 21, 2019, 1:45 PM IST


सिंगरौली। लगभग 10 साल रिलायंस कोल माइन्स को काम करते हुए बीत जाने के बाद भी अम्लोरी गांव के लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. अम्लोरी के कई लोग ऐसे भी हैं, जिनकी जमीन और घरों में मिट्टी का ढेर लगा हुआ जिससे लोग दूसरों के घरों में रहने को मजबूर हैं.


दरअसल, सिंगरौली जिले के अम्लोरी में रिलायंस कोल माइंस के द्वारा कई लोगों की जमीनों का नाही भू अर्जन किया गया नाहीं लोगों को मुआवजा दिया गया. इसके बावजूद भी लोगों के घरों के पास डंपिंग कर मिट्टी का पहाड़ बना दिया गया. जिससे लोगों का अपने घरों में रहना मुहाल हो गया है. वहां के लोगों के घरों में 5 से 6 फिट मिट्टी भर गई. जो भी उनके पास अपना जीवन यापन करने के लिए जमीन थी. उसमें पूरी मिट्टी की परत जम गई जिससे लोगों को खेती करने के लायक जमीन भी नहीं बची.

रिलायंस कोल माइंस के चलते लोगों के घरों में घुसी मिट्टी


⦁ शिकायत करने के बाद 5 हजार प्रतिमाह मिलता था भाड़ा
⦁ मिट्टी हटाने का दिया गया था आश्वासन
⦁ 1 साल बाद भी न तो न तो मिट्टी हटवाई गयी न ही भाड़ा दिया जा रहा.
⦁ किराए के घर में रहने को मजबूर लोग
⦁ जिला कलेक्टर से शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कोई सुनवाई
⦁ जांच करवा कर रिलायंस कंपनी से दिलाया जाएगा पैसा- कलेक्टरॉ

Last Updated : Jun 21, 2019, 1:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details