सिंगरौली। जिले में एक दिवसीय दौरे पर आए मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कई जगहों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कई सभाओं को भी संबोधित किया और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
सिंगरौली दौरे पर रहे मंत्री कमलेश्वर पटेल, बीजेपी पर साधा निशाना - 370 धारा
सिंगरौली में एक दिवसीय दौरे पर आए मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने सभाओं को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की स्टैच्यू बनाने में 360 करोड़ खर्च कर देने से लोगों को उनकी विचारधारा से हम नहीं जोड़ सकते. सरदार वल्लभ भाई पटेल के विचार धाराओं की किताब बांटने से युवाओं को उनके बारे में ज्ञान होगा, चरित्र के बारे में जानकारी होगी.
वहीं उन्होंने जम्मू कश्मीर में 370 धारा हटाने पर कहा कि कोई फायदा नहीं है, जम्मू कश्मीर में लोगों को स्वास्थ्य, रोजगार, शिक्षा की जरूरत है.