सिंगरौली। शहर में नगर पालिका अधिकारियों द्वारा मजदूरों की वेतन न देने का मामला सामने आया है, जिसकी वजह से मजदूर दर-दर भटकने को मजबूर हैं.
अपनी वेतन के लिए परेशान हो रहे मजदूर, अधिकारियों ने पहचानने से किया मना
सिंगरौली नगर पालिक निगम के द्वारा मजदूर से काम कराने के बाद उसे वेतन नहीं दी जा रही है.
अपनी वेतन के लिए परेशान हो रहे मजदूर
सिंगरौली के नगर पालिक निगम के द्वारा महाजन कला में नगर निगम के बाजार के सुरक्षा के लिए 5 महीने से कार्य कर रहे राम लाल कुशवाहा द्वारा मजदूरी मांगने पर नगर निगम के अधिकारियों ने उन्हे पहचानने से इंकार कर दिया.
वहीं रामलाल कुशवाहा ने बताया ने पहले तो उसे नौकरी रखा और जब वह सैलरी लेने गया तो उसे यह कहकर भगा दिया गया कि उसे किसी ने नौकरी पर नहीं रखा था और तो और अधिकारियों ने उसे पहचानने से भी इंकार कर दिया.