मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंगरौली: NCL में वृक्षारोपण अभियान का केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया शुभारंभ

गुरुवार, 23 जुलाई 2020 को कोयला मंत्रालय द्वारा आयोजित 'वृक्षारोपण अभियान' का शुभारंभ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया. इस मौके पर स्थानीय सांसद रीति पाठक भी मौजूद रहीं.

By

Published : Jul 24, 2020, 11:10 AM IST

Tree Plantation Program Launched
वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरूआत

सिंगरौली। 23 जुलाई 2020 को केंद्रीय कोयला मंत्रालय द्वारा आयोजित 'वृक्षारोपण अभियान' का शुभारंभ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया. इस अवसर पर कोयला एवं खान मंत्री प्रह्वाद जोशी भी मौजूद रहे. देशभर में फैली कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए ये कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संचालित किया गया. कार्यक्रम में NCL सिंगरौली की सभी परियोजनाएं और कोल इंडिया की सभी कंपनियां ऑनलाइन जुड़ी.

वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरूआत

सिंगरौली NCL प्रबंधन ने पूरे कार्यक्रम का संचालन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया. सिंगरौली NCL के CMD प्रभात कुमार सिन्हा, सीधी-सिंगरौली सांसद रीति पाठक समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

सिंगरौली NCL

ये भी पढ़ें-नागराज के आसियाने पर भी इंसानों ने किया कब्जा, घट रही सांपों की संख्या
बता दें, जिले में बनने वाले इस ईको पार्क का अनुमानित क्षेत्र करीब 70 हजार वर्ग मीटर है, जहां स्थित जलाशय की क्षमता करीब दो लाख दस हजार घन मीटर है. इस पार्क से अब कई वनस्पतियों और जीवों का संरक्षण हो सकेगा. इसके साथ ही खदान के पानी का भी शत-प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित हो सकेगा.

बता दें, इस अभियान के तहत NCL सिंगरौली की प्रत्येक परियोजना में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक NCL में वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत करीब 80 एकड़ भूमि में 80 हजार से ज्यादा पौधों को रोपा जा रहा है. साथ ही 20 हजार से ज्यादा फलदार पौधों का वितरण किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details