मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी समिति से नहीं मिले गेहूं के पैसे, किसान दर-दर भटकने को मजबूर

जिले में सरकारी समिति द्वारा किसानों से 4 महीने पहले ही गेहूं ले लिए गए थे, जिसके लिए समिति ने 26 हजार रुपए का चेक भी दिया था, लेकिन अभी तक उन्हें पैसों के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है.

सरकारी समिति से नहीं मिले गेहूं के पैसे

By

Published : Sep 20, 2019, 12:10 PM IST

सिंगरौली। प्रदेश सरकार जहां एक तरफ किसानों के हित की बात करती है, तो वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन किसानों की परेशानियों की कोई सुनवाई नहीं कर रहा है. जिले के माड़ा तहसील के कोयलखुथ सरकारी समिति द्वारा किसानों का गेहूं लिए 4 महीने बीत चुके हैं, लेकिन किसान पैसे के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है.

किसानों को नहीं मिले गेहूं के पैसे
दरअसल सरकारी समिति प्रबंधक राधेश्याम शाह ने किसानों को 26 हजार रुपए का चेक दिया था, लेकिन बैंक में कई बार ये कहकर उन्हें बाहर कर दिया गया कि खाते में पैसे ही नहीं हैं. वहीं किसान ललिता प्रसाद बैस का कहना है कि समिति प्रबंधक द्वारा चेक दिया गया था, लेकिन बैंक से पैसे निकले ही नहीं. जिला प्रशासन को शिकायत भी की, लेकिन यही कहा गया कि एक हफ्ते के अंदर पैसा दे दिया जाएगा, लेकिन आज तक गेहूं का पैसा नहीं मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details