सिंगरौली। शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक शोषण का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत खटखरी गांव काहै. जहां की एक युवती को शादी का झांसा देकर युवक ने चार साल तक शोषण किया. युवती ने जब शादी के लिए दबाव बनाने की कोशिश की तो उसने शादी से इनकार कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
शादी के सपने दिखाकर 4 साल तक करता रहा शोषण, डिप्रेशन में युवती ने की सुसाइड की कोशिश - singrauli
खटखरी गांव की एक युवती को शादी का झांसा देकर युवक ने चार साल तक शोषण किया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
खटखरी गांव की रहने वाली युवती का आरोप है कि हुजूर मोहम्मद नाम का शख्स शादी का झांसा देकर उसके साथ तकरीबन चार साल तक शारीरिक शोषण करता रहा. युवती ने जब शादी करने के लिए दबाव बनाया तो उसने साफ इनकार कर दिया. इस बात से डिप्रेशन में आकर युवती ने आत्महत्या करने की कोशिश की. मामले की सूचना मिलने पर उसे कोतवाली लाया गया. और समझाने के बाद युवती को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है.
मामले की सूचना कोतवाली थाना में दी गई, जिसके बाद कोतवाली प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने तुरंत जिले में एक टीम रवाना की. युवती के साथ-साथ उसके माता-पिता को भी थाना लाया गया. जिसके बाद कोतवाली प्रभारी ने दोनों पक्षों को समझाइश दी.