मध्य प्रदेश

madhya pradesh

CM के दौरे से पहले SDM की गुंडागर्दी! कदमों में पगड़ी रखने के बाद भी आदिवासी को गार्ड से पिटवाया

By

Published : Oct 2, 2021, 1:05 PM IST

Updated : Oct 2, 2021, 1:42 PM IST

सिंगरौली में एसडीएम द्वारा गनमैन को आदेश देकर ट्रैक्टर मालिक की पिटाई करने का मामला सामने आया है. दरअसल, एसडीएम के ड्राइवर ने ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. इस पर नाराज एसडीएम ने ट्रैक्टर स्वामी की लाठियों से पिटाई करा दी. इस घटना को लोगों ने फोन में कैद कर लिया है.

singrauli news
सिंगरौली न्यूज

सिंगरौली। देवसर तहसील स्थित सरई के गन्नई ग्राम में देर रात एसडीएम की गाड़ी (SDM Vehicle) ने ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी. जिसके बाद एसडीएम के ड्राइवर ने ट्रैक्टर को ओवरटेक (SDM Car Overtake Tractor) कर रोका, तो मौके से ड्राइवर फरार हो गया. घटना की सूचना पर ट्रैक्टर मालिक मौके पर पहुंचे और एसडीएम के पैरों में अपनी पगड़ी रखकर क्षमा मांगी. पगड़ी पैरों में रखने के बाद भी एसडीएम साहब को दया नहीं आई और अपने गनमैन (SDM Gunman) से ट्रैक्टर मालिक की पिटाई करा दी. एसडीएम आकाश सिंह की तानाशाही का यह वीडियो वहां उपस्थित लोगों के कैमरे में कैद हो गया है.

एसडीएम की गाड़ी ने पीछे से ट्रैक्टर को मारी टक्कर
सरई के ग्राम गन्नई निवासी ट्रैक्टर मालिक लाले प्रसाद वैश्य ने बताया कि एसडीएम के ड्राइवर ने उनके ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी. इसके बाद एसडीएम के ड्राइवर ने ओवरटेक कर ट्रैक्टर को रोका. ट्रैक्टर रुकने के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया. पीड़ित ने बताया कि ट्रैक्टर मेरे घर से 100 मीटर की दूरी पर रोका और वहां से फरार हो गया. जब वह वहां पहुंचे तो एसडीएम के कदमों में अपनी पगड़ी रखकर क्षमा याचना मांगी और नुकसान भरने की बात की.

MP में आदिवासी सियासत का बंटवारा! बीजेपी-कांग्रेस के हैं अपने-अपने 'नायक'

पीड़ित ने बताया कि इसके बावजूद भी एसडीएम ने अपने गनमैन को मुझे मारने का आदेश दिया और गनमैन ने पिटाई कर दी. गनमैन की पिटाई के पीड़ित के शरीर पर कई निशान भी मिले हैं. इसकी शिकायत पीड़ित लाले वैश्य ने सरई थाना क्षेत्र में की है. पीड़ित ने शिकायत कर एसडीएम पर कार्रवाई की भी मांग की है. बता दें कि सिंगरौली आदिवासी इलाका (Tribe Area) है और 4 अक्टूबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Cm Shivraj Singh Chouhan) का भी कार्यक्रम होना है. ऐसे में आदिवासी इलाके के लोग भी एसडीएम के इस कारनामे के बाद बहुत आक्रोशित हैं.

Last Updated : Oct 2, 2021, 1:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details