सिंगरौली। जिले इन दिनों लुटेरे खुलेआम घूम रहे हैं. ऐसे में छत्तीसगढ़ से आ रहे सरिया लदे ट्रक को बदमाशों ने लूट लिया. हालांकि राहगीर की सूचना पर पुलिस टीम ने तुरंत एक्शन लिया और लूटेरों के पीछे लग गई. पुलिस का वाहन देख लुटेरे ट्रक छोड़ फरार हो गये.
सिंगरौली: ट्रक चालक से लूट, घंटे भर के अंदर पुलिस ने किया मामले का खुलासा
सिंगरौली जिले के कोतवाली थाना बॉर्डर क्षेत्र में छत्तीसगढ़ से आ रहे सरिया लदे ट्रक को ग्राम बरहटा में अज्ञात बदमाशों ने रोक लिया. इस दौरान ट्रक चालक से तू तू-मैं मैं कर ट्रक को लूट कर भागने लगे. इसी बीच एक राहगीर ने पुलिस को सूचना दी. जिससे टीआई अरुण पांडे ने तुरंत एक टीम रवाना कर दी.
दरअसल सिंगरौली जिले के कोतवाली थाना बॉर्डर क्षेत्र में छत्तीसगढ़ से आ रहे सरिया लदे ट्रक को ग्राम बरहटा में अज्ञात बदमाशों ने रोक लिया. इस दौरान ट्रक ड्राइवर से तू तू-मैं मैं कर ट्रक को लूट कर भागने लगे. इसी बीच एक राहगीर ने पुलिस को सूचना दी. जिससे टीआई अरुण पांडे ने तुरंत एक टीम रवाना कर दी.
पुलिस का हूटर सुनते ही बदमाश सरिया लदे ट्रक को छोड़कर वहां से भाग निकले. पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर फरार बदमाशों की तलाश में जुट गई है. सीएसपी अनिल सोनकर ने बताया कि लूट के मामले का खुलासा करते हुए कुल 28 लाख रुपए का माल बरामद किया गया है.