रायसेन। जिले की औद्योगिक नगर मंडीदीप में इंदौर से आई 27 वर्षीय लॉ की छात्रा कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, जिसके चलते मंडीदीप के शीतल टाउन को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर पूरी तरह सील कर दिया गया है. छात्रा के माता-पिता, भाई,बहन सहित छह लोगों को क्वरंटाइन किया गया है.
कोरोना पॉजिटिव मिली छात्रा, कंटेनमेंट एरिया घोषित कर, इलाके को किया गया सील
रायसेने जिले की औद्योगिक नगरी मंडीदीप में इंदौर से आई 27 वर्षीय लॉ की छात्रा कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसके चलते मंडीदीप के शीतल टाउन को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर पूरी तरह सील कर दिया गया है.
30 अप्रैल को छात्रा की तबीयत खराब होने पर भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग की रैपिड रिस्पांस टीम ने इलाके में सर्वे प्रारंभ कर दिया है, परिवार के 6 लोगों की जांच नमूने लिए गए हैं, साथ ही उन्हें होम क्वरंटाइन किया गया है.
मंडीदीप की शीतल टाउन कॉलोनी को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर उसे पूरी तरह सील कर दिया गया है. जिसके बाद यहां सेनेटाइज किया जा रहा है. पॉजिटिव आई युवती के परिवार के संपर्क में आए लोगों की जानकारी भी ली जा रही है. इतना ही नहीं, घर के आसपास के लोगों के सैंपल लेने का काम भी शुरू कर दिया गया है. वहीं रायसेन में अभी तक पॉजिटिव मरीजों की संख्या 34 हो गई है. जिसमें से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा मरीज स्वस्थ हो गया.