सिंगरौली।जिले में अनलॉक की प्रक्रिया में बनाए गए नियमों में थोड़ा बड़ा बदलाव किया गया है. पहले जिला कलेक्टर ने लेफ्ट-राइट फॉर्मूले के तहत बाजार खोलने की अनुमति दी थी. लेकिन अब नियमों में बदलाव कर दोनों तरफ की दुकानें खोलने की अनुमति दे दी गई है.
दरअसल लंबे समय से कोरोना महामारी से जूझ रहे सिंगरौली जिले में अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम हो गई है. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने पूरी तरह से जिले में को अनलॉक कर दिया है. यानि अब जिले में दोनों तरफ दुकानें खुल सकेंगी. सिंगरौली जिला एक तरफ से उत्तर प्रदेश और दूसरी तरफ से छत्तीसगढ़ की सीमा से लगा हुआ है. जिसको देखते हुए एहतियात के तौर पर प्रशासन ने चेक पोस्ट भी बढ़ा दिए हैं. सिंगरौली पुलिस अधीक्षक ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सिंगरौली में 12 चेक पोस्ट लगाए हैं. जिससे दूसरे जिले और दूसरे प्रदेशों से आने वाले लोगों की चेक पोस्ट पर जांच की जाएगी. आवश्यकता पड़ने पर लोगों को क्वारंटाइन भी किया जाएगा.