मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंगरौली अब पूरी तरह से अनलॉक, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

सिंगरौली में अनलॉक की प्रक्रिया में बदलाव किए गए हैं. पहले लेफ्ट-राइट फॉर्मूले के तहत बाजार खुल रहा था. लेकिन अब पूरी तरह से जिले को अनलॉक कर दिया गया है.

collector passed the order to fully unlock Singrauli
सिंगरौली अब पूरी तरह से अनलॉक

By

Published : Jun 11, 2021, 4:18 AM IST

सिंगरौली।जिले में अनलॉक की प्रक्रिया में बनाए गए नियमों में थोड़ा बड़ा बदलाव किया गया है. पहले जिला कलेक्टर ने लेफ्ट-राइट फॉर्मूले के तहत बाजार खोलने की अनुमति दी थी. लेकिन अब नियमों में बदलाव कर दोनों तरफ की दुकानें खोलने की अनुमति दे दी गई है.

दरअसल लंबे समय से कोरोना महामारी से जूझ रहे सिंगरौली जिले में अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम हो गई है. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने पूरी तरह से जिले में को अनलॉक कर दिया है. यानि अब जिले में दोनों तरफ दुकानें खुल सकेंगी. सिंगरौली जिला एक तरफ से उत्तर प्रदेश और दूसरी तरफ से छत्तीसगढ़ की सीमा से लगा हुआ है. जिसको देखते हुए एहतियात के तौर पर प्रशासन ने चेक पोस्ट भी बढ़ा दिए हैं. सिंगरौली पुलिस अधीक्षक ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सिंगरौली में 12 चेक पोस्ट लगाए हैं. जिससे दूसरे जिले और दूसरे प्रदेशों से आने वाले लोगों की चेक पोस्ट पर जांच की जाएगी. आवश्यकता पड़ने पर लोगों को क्वारंटाइन भी किया जाएगा.

सिंगरौली अब पूरी तरह से अनलॉक

आज से भोपाल 'Unlock', सिर्फ रविवार को रहेगा कोरोना कर्फ्यू

इस पर पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सिंगरौली में जिले से बाहर से आने वाले लोगों की जांच कराई जा रही है और उन्हें होम आइसोलेशन भी किया जा रहा है. उन्होंने आम जनता से अपील किया है कि लोग मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन करें. एसपी का कहना है कि किसी को भी बिना चैक किए जिले के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details