सिंगरौली। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय दौरे पर सिंगरौली जिले के चितरंगी पहुंचे .जहां सबसे पहले स्वर्गीय जगन्नाथ सिंह के नाम पर बनाए गए महाविद्यालय भवन का लोकार्पण किया. इसके बाद मुख्यमंत्री चितरंगी में आयोजित जन कल्याण और सुराज कार्यक्रम में शामिल हुए. चितरंगी तहसील में शिवराज सिंह चौहान ने 1663 करोड़ की लागत की जल नल योजना का शिलान्यास किया.
एक साल में 1 लाख भर्तियों का वादा
सीएम शिवराज सिंह ने कहा, कि हमने तय किया है कि सामुदायिक वन प्रबंधन का अधिकार भी वनों में रहने वाले हमारे भाई-बहनों को दिया जायेगा. सामुदायिक वन प्रबंधन, वनोपज का संग्रहण और बच्चों को रोजगार देने के अनेक उपक्रम हम शुरू कर रहे हैं. एक साल में 1 लाख सरकारी पदों पर भर्तियां भी की जायेंगी.
गड़बड़ करने वालों को नहीं छोड़ूंगा
कन्या विवाह की सहायता राशि न मिलने, वन विभाग में सुरक्षा का काम करने वाले को निर्धारित मजदूरी ना प्राप्त होने जैसी शिकायतें मुझे मिली हैं. जो अफसर अच्छा काम करेंगे, उन्हें शाबाशी दूंगा, लेकिन गड़बड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ूंगा.