सिंगरौली।CAA और NRC को लेकर कोतवाली थाना पुलिस की बीडीएस टीम ने सार्वजनिक संवेदनशील जगहों पर तलाशी अभियान चलाया. पुलिस की यह मुहिम शहर की सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंध करने के लिए रखी गई थी. बीडीएस की टीम बहुत ही बारीकी से शहर की सुरक्षा का निरीक्षण कर रही है. ताकि किसी भी प्रकार अप्रिय घटना को रोक सके.
पुलिस ने बीडीएस टीम के साथ लिया शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा - Bds team
सिंगरौली में बीडीएस टीम ने सार्वजनिक संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
इस दौरान कोतवाली प्रभारी अरुण पांडेय ने शहर के सार्वजनिक और संवेदनशील स्थलों का जायजा लेते हुए एहतियातन कार्रवाई करते हुए व्यवस्था देखी. कोतवाली प्रभारी के मुताबिक चैकिंग अभियान बैढ़न बस स्टैंड, न्यायालय, मस्जिद के आसपास और गनियारी बिजनेश प्लाजा सहित शहर के संवेदनशील एवं सार्वजनिक स्थानों पर डॉग स्क्वाड सहित बीडीएस टीम के साथ निरीक्षण किया.
इसके साथ ही प्रभारी ने लोगों को समझाइश देते हुए कहा कि किसी तरह संदिग्ध चीज दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. हरदम हर कदम कोतवाली पुलिस आपके साथ है साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग अफवाह पर ध्यान नहीं दे. किसी तरह का की अफवाह फैलती है तो तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचित करें.