मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिव्यांग आदिवासी युवती की रेप के बाद हत्या, करीबी निकला आरोपी - दिव्यांग युवती की रेप के बाद हत्या

एक परिचित ने दिव्यांग आदिवासी युवती की रेप के बाद हत्या कर दी, इस अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही सुलझाते हुए आरोपी को धर दबोचा है.

A young girl was raped
दिव्यांग युवती की रेप के बाद हत्या

By

Published : Jan 4, 2021, 12:01 PM IST

सिंगरौली। गढ़वा थाना क्षेत्र में एक युवक ने दिव्यांग आदिवासी युवती की रेप के बाद हत्या कर दी थी. जिसे पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एफएसएल टीम के अलावा विभिन्न थानों के प्रभारी की भी मदद ली गई थी, जिसके बाद आरोपी दिनों सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं.

आरोपी ने जिस लड़की की रेप के बाद हत्या की है, वह उसके जान-पहचान की है, जबकि कुछ लोगों ने रेप के बाद लड़की की आंखें निकालने की झूठी अफवाह फैला दी थी, जोकि गलत साबित हुई है. शव में चीटी लगने की वजह से आंखों में जख्म के निशान मिले हैं. अंधे कत्ल का खुलासा करने पर सिंगरौली पुलिस को रीवा आईजी उमेश जोगा सम्मानित भी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details