सिंगरौली।जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है, रोजाना नए मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं अलग-अलग जगहों पर 8 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जिसमें एक जिला चिकित्सालय के डॉक्टर, बंदना चिकित्सालय एंड रिसर्च सेंटर के तीन कर्मचारी, सीआईएसएफ एनसीएल अमलोरी के जवान, पचोर जेल के बंदी शामिल हैं. इसके साथ ही गनियारी, खुटार, झींगुरदहा में भी कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं.
सिंगरौली में मिले कोरोना के आठ नए मामले, कुल मरीजों की संख्या हुई 214
सिंगरौली जिले में कोरोना के 8 नए मामले सामने आए हैं, जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 214 हो गई है, एक्टिव केस 129 हैं.
दरअसल सिंगरौली जिला प्रशासन लगातार लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर रहा है, बावाजूद इसके कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिले में अंतरराज्यीय सीमा उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ होने की वजह से बाहर से लोग आ रहे हैं. जहां भी कोरोना के केस मिल रहे हैं, उस इलाके को प्रशासन कंटेनमेंट एरिया घोषित कर रहा है. संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है, साथ ही उनकी ट्रेवल हिस्ट्री भी निकाली जा रही है.
जिले के 62 कैदी जो कोरोना पीड़ित पाए गए थे, उनको सुरक्षा की दृष्टि और बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए शहडोल और सतना जेल में शिफ्ट कर दिया गया है, ताकी बंदियों में संक्रमण का खतरा न हो. जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 214 हो गई है, जिसमें से 90 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं, वहीं 5 लोगों की मौत हो चुकी है और 129 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज जारी है.