सिंगरौली।जिले के चितरंगी ब्लाक अंतर्गत रमडिहा गांव में 6 और व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जो पहले से एक व्यक्ति संक्रमित था उसके साथ में ये लोग मुंबई से आए थे. इस तरह सिंगरौली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7 हो गई है.
इसके पहले कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में जो लोग आए थे, उनके सैंपल जबलपुर भेजे गए थे. जबलपुर से जो रिपोर्ट आई है, उसमें 6 लोग पॉजिटिव बताए जा रहे हैं, यह सभी लोग रमडिहा गांव के ही निवासी हैं और सभी 6 लोग होम क्वॉरेंनटाइन हैं.
सिंगरौली कलेक्टर केवीएस चौधरी ने बताया कि सभी व्यक्ति 40 साल की उम्र से नीचे के व्यक्ति हैं. मुंबई में एक साथ एक ही रूम में रहकर काम कर रहे थे. आशंका है कि सभी व्यक्ति जिले में प्रवेश करने के पहले ही मुंबई में संक्रमित हो चुके हैं.
सभी व्यक्ति अपने अपने घर पर होम क्वॉरेंटाइन हैं, सभी स्टेबल हैं. किसी को कोई गंभीर लक्षण नहीं हैं. पूरे गांव में एक बार 14 सदस्यीय स्वास्थ्य टीम के द्वारा सर्वे किया जा चुका है. रमडिहा गांव में एक बार फिर से सघन सर्वे करवाकर और संबंधित कांटैक्ट का सैंपल लिया जाएगा.
रमडीहा और ठठरा दोनों गांवों को पहले से ही कंटेंनमेंट एरिया घोषित करके प्रवेश, निकासी प्रतिबंधित की जा चुकी है, साथ ही कड़ी निगरानी रखी जा रही है .