मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ना देने पर युवक ने की अस्पताल में मारपीट, आरोपी गिरफ्तार - मारपीट

एक आदतन अपराधी ने उसके भाई का पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ना देने पर हॉस्पिटल के डॉक्टर और सिविल सर्जन से बदसलूकी कर तोड़फोड़ और मारपीट शुरू की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

youth-assaulted-for-not-giving-post-mortem-report-sidhi
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट न देने पर युवक ने की मारपीट

By

Published : Jan 13, 2020, 11:53 PM IST

सीधी। जिला अस्पताल में अपने भाई की लाश का पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट लेने पहुंचे एक आदतन अपराधी ने हॉस्पिटल के डॉक्टर और सिविल सर्जन से बदसलूकी कर तोड़फोड़ और मारपीट शुरू कर दी. झड़प में दो लोगों को चोट पहुंची. वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली ले आई, जहां आगे की कार्रवाई कर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट न देने पर युवक ने की मारपीट

सिविल सर्जन एसबी खरे का कहना है कि आरोपी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मांगने आया था, लेकिन पुलिस के अलावा किसी को रिपोर्ट नहीं दी जा सकती है. डॉक्टरों के मना करने पर वो अस्पताल प्रबंधन से मारपीट गाली-गलौज करने लगा. वहीं पुलिस ने शिकायत के बाद जितेंद्र सोनी, राजेन्द्र सोनी और भईयों सोनी को गिरफ्तार कर लिया है. सरकरी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और मारपीट करने के मामले में पुलिस ने मामला पंजीबध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

बहरहाल पहले भी आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा मारपीट के मामले दर्ज हैं. इसके पहले भी जितेंद्र सोनी की शिकायत पर कोतवाली में पदस्थ चार आरक्षकों को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया था, जिससे जितेंद्र सोनी सुर्खियों में आ गया था. अपने भाई को कलेक्टर बताकर अधिकारियों के पास जाकर धौंस जमा लेता था और किसी भी अधिकारी की शिकायत उच्च अधिकारी तक कर देता है, जिससे पुलिस महकमा भी आरोपी से परेशान था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details