सीधी। प्रदेश के साथ-साथ जिले में भी तौकते तूफान का असर दिखाई दे रहा है. यहां झमाझम बारिश हुई, इसके साथ ही तेज हवाएं भी चलीं. वहीं झमाझम बारिश ने मौसम सुहावना बना दिया . हालांकि बारिश के बाद तेज गर्मी से लोगों को फौरी राहत मिली .
तौकते तूफान का असर : मौसम ने बदला मिजाज, हुई झमाझम बारिश - सीधी में मौसम सुहावना
सीधी में तौकते तूफान का असर देखने को मिला है.मौसम ने अपना मिजाज बदला है यहां झमाझम बारिश हुई. बारिश से जहां मौसम सुहावना हो गया तो वहीं प्रशासन भी अलर्ट हो गया.
सीधी में झमाझम बारिश
प्रशासन की टीम रही मुस्तैद
वहीं ज्यादा बारिश की आशंका के चलते प्रशासन की राहत और बचाव के लिए एसडीआरएफ की टीम मुस्तैद रही.बता दें कि मंगलवार करीब 4 बजे से मौसम ने मिजाज बदला जो करीब 16 घंटे तक बदलता रहा. हालांकि गनीमत ये रही कि कोई अनहोनी नहीं हुई और न ही किसी जान-माल के नुकसान की घटना सामने आई.