मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मैदान में अज्ञात ने नवजात को फेंका, प्री-मेच्योर था नवजात - newborn

सीधी के बहरी थाना क्षेत्र में नवजात मृत हालत में मिला है, यह प्री मैच्योर है पुलिस ने नवजात के शव को पीएम कराने के लिए भेज दिया.

unknown throws newborn
अज्ञात ने नवजात को फेंका

By

Published : Jun 1, 2021, 1:30 PM IST

सीधी।जिले के बहरी थाना के पड़रिया क्षेत्र में मृत नवजात शिशु को खुले मैदान में फेंक दिया, मैदान में एक मृत नवजात शिशु का शव मिला, अज्ञात लोगों ने जीवित या मृत अवस्था में नवजात को फेंक दिया था जिसे सुबह स्थानीय लोगों ने देखकर पुलिस को सूचना दी, बहरी थाना प्रभारी राजेश पाण्डेय के अनुसार सुबह स्थानीय लोगों ने नवजात के शव को देखकर पुलिस को सूचना दी.

बदमाश ने चलती बाइक से बुजुर्ग महिला की खींची चैन, गिरने से महिला की मौत

बताया गया कि शव प्री मैच्योर नवजात का है लगभग पांच से 6 माह का नवजात है, जिसे समय के पहले ही प्रसव करा दिया गया था. प्रसव के बाद अज्ञात लोगों ने शव को गांव में ही फेंक दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details