सीधी। शहर को भले ही स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद हो रही हों, लेकिन आज भी शहर कस्बाई शहर नजर आता है. जगह-जगह फैली गंदगी और बदबू से रहवासी खासे परेशान है. इसी बीच एक जगह पर शहर का सारा कचरा नगर पालिका सालों से डंप करती आ रही है. लिहाजा आज नगर पालिका सीएमओ को क्षेत्र के व्यापारियों ने ज्ञापन सौंप कर जल्द समस्या दूर कराने की मांग रखी है, जहां सीएमओ ने कचरे को कही और डंप कराने का भरोसा दिलाया है.
पूजा पार्क स्थल के पास नगर पालिका पूरे शहर का कचरा सालों से डंप करते आ रही है, जिससे अब आसपास के लोग और व्यापारी कचरे से फैल रही गंदगी और बदबू से खासे परेशान है. वहीं पास में ही भाजपा कार्यालय सहित अनेक दुकानें और होटल मौजूद है.
सीधी में सालों से डंप हो रहा कचरा, व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन - कचरा डंप
सीधी जिले में जगह-जगह फैली गंदगी और बदबू से रहवासी बेहद परेशान है. ऐसे में शहर के बीचो-बीच एक जगह पर कचरा नगर पालिका सालों से डंप करती आ रही है. लिहाजा आज नगर पालिका सीएमओ को व्यापारियो द्वारा ज्ञापन सौंपा गया.
व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन
स्थानीय निवासी शशिकांत मिश्रा का कहना है कि कोरोना काल में भी शहर का पूरा कचरा इसी जगह पर डंप किया जा रहा है. संक्रमण के खतरे और बदबू की वजह से नगर पालिका को पहले भी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन नपा ने अभी तक इस ओर ध्यान नहीं दिया है. नगर पालिका सीएमओ ने कहा कि स्थल का निरीक्षण कर कचरा दूसरी जगह पर डंप करने की कोशिश की जाएगी.