सीधी। जिले के खुटेली ग्राम पंचायत में मुस्लिम समुदाय के लोग एकठ्ठा होकर नमाज पढ़ रहे थे, जिसकी सूचना तहसीलदार बीके पटेल को मिली. जिसके बाद बहरी तहसीलदार और नायब तहसीलदार हिमांशु शुक्ला पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों से मिलकर एक शांति समिति की बैठक आयोजित की.
एकसाथ नमाज पढ़ रहे लोगों को तहसीलदार ने दी समझाइश, सभी की ली बैठक - खुटेली ग्राम पंचायत
बहरी में पुलिस को खबर मिली थी की मुस्लिम समुदाय के लोग इकठ्ठा होकर नमाज पढ़ रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ बैठक ली और घरों में रहकर नमाज पढ़ने की अपील की.
तहसीलदार ने मुस्लिम समुदाय को दी घरों में रहकर नमाज पढ़ने की समझाइश
बहरी तहसीलदार ने मुस्लिम भाइयों को घर पर रहकर नमाज अता करने की बात कही, साथ ही लॉकडाउन का पालन करने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में हम सभी को एक साथ सामना करना होगा और लॉकडाउन के नियमों का पालन करना होगा. जिसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी आश्वासन दिया कि वह पूरी तरह से नियमों का पालन करेंगे, और एकत्र होकर नमाज नहीं पढ़ेंगे.