मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टीचर्स-डे पर प्रदेश के कई जिलों में आयोजित किए गए कार्यक्रम, अध्यापकों को किया गया सम्मानित - टीचर्स-डे

मध्यप्रदेश में शिक्षक दिवस उत्साह के साथ मनाया गया, लेकिन कई जिलों में सरकार से नाराज चल रहे अध्यापकों शिक्षक दिवस नहीं मनाया. तो वहीं डिंडौरी, रायसेन, शहडोल और सीधी में शिक्षक दिवस के मौके पर छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुति भी दी.

शिक्षक दिवस

By

Published : Sep 5, 2019, 11:36 PM IST

सीधी। प्रदेश में शिक्षक दिवस के मौके पर अलग-अलग जिलों में छात्रों ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया. अच्छा काम करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया और स्कूलों में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए.

टीचर्स-डे पर एमपी में अध्यापक सम्मानित

सीधी में मंत्री ने शिक्षकों को सम्मानित किया
सीधी में पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की और शिक्षकों को सम्मानित किया. जहां उन्होंने अपने जीवन से जुड़े अनुभव को छात्रों के साथ साझा किया. जिस स्कूल के कार्यक्रम में मंत्री शिरकत करने पहुंचे थे, वहीं से उन्होंने 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई की थी.

शहडोल में भी शिक्षक दिवस पर दिखा उत्साह
शिक्षक दिवस के मौके पर शहडोल के प्रभारी मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने कई कार्यक्रम में शिरकत की और शिक्षकों को सम्मानित किया. मंत्री मरकाम ने सरकारी क्षेत्र में शैक्षणिक व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए जिले में 300 प्री प्राथमिक स्कूल खोले जाने की बात भी कही. इन स्कूलों में केजी वन और केजी टू की तर्ज पर बच्चों को पढ़ाया जाएगा. मंत्री मरकाम ने जिला चिकित्सालय में हाई डिस्पेंसरी यूनिट का लोकार्पण भी किया.

छतरपुर में घायल शिक्षक का घर जाकर सम्मान
शिक्षक दिवस के मौके पर खजुराहो के स्वामी पृणवानंद सरस्वती शिशु मंदिर में शिक्षकों का सम्मान किया गया. एक क्लब ने घायल शिक्षक इंद्रजीत दीक्षित का उनके घर पहुंचकर सम्मान किया और सहयोग राशि प्रदान की. कुछ दिन पहले इंद्रजीत दीक्षित के इलाज में करीब ढाई लाख रुपये का खर्चा आया था, जिसकी भरपाई के लिए लोगों द्वारा दी गयी सहायता राशि की जिलेभर में तारीफ हो रही है.

रायसेन में दी गयी रंगारंग प्रस्तुति
जिल के सांची बौद्ध-भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस पर सभी विभागों के छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक और मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए. इस दौरान शिक्षकों के सम्मान के साथ कई छोटे- छोटे इंडोर गेम्स आयोजित किए, जिनका गुरुजनों ने जमकर लुत्फ उठाया.

डिंडौरी में शिक्षकों ने निकाली मुख्यमंत्री अनुरोध रैली
डिंडौरी में शिक्षक दिवस के मौके पर मध्यप्रदेश सरकार से नाराज चल रहे प्रदेश के आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने डिंडौरी के मंसूरी हाल में एक बैठक आयोजित की. जिसके बाद 6 सूत्रीय मांगों के साथ उन्होंने मुख्यमंत्री अनुरोध रैली निकाली और मुख्यमंत्री के नाम डिंडौरी तहसीलदार को ज्ञापन सौपा. प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों ने बताया कि उन्होंने शिक्षक दिवस नहीं मनाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details