सीधी।देशभर में कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. कोरोना के खिलाफ जंग जीतने के लिए अब 18 से ज्यादा उम्र के सभी लोगों का वैक्सीनेशन शुरू होना है. वहीं सीधी के मझौली में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम ‘मैं कोरोना वॉलेंटियर’ चलाया जा रहा है. जनसंपर्क के माध्यम से टीकाकरण के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. इस विशेष अभियान के तहत जिले में पंजीकृत 1244 में से ज्यादातर वॉलेंटियर स्वेच्छा से टीकाकरण कार्य में जुटे हैं.
घर-घर जाकर कर रहे जागरूक
‘मैं कोरोना वॉलेंटियर’ कार्यक्रम के तहत घर-घर जाकर लोगों को टीकाकरण के बारे में जानकारी दी जा रही है. लोगों में टीकाकरण को लेकर जो शंकाएं हैं, उन्हें दूर किया जा रहा है. साथ ही 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्ररित भी किया जा रहा है. मझौली ग्राम में गठित ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियां और CMCLDP से जुड़े विद्यार्थियोंं ने अपना पंजीयन कराया है. और यहीं लोग जगह-जगह जागरूकता भी फैला रहे हैं.