सीधी। जिले में रामपुर नैकिन के मलदेवा गांव के कैमोर पहाड़ में नर कंकाल के साथ-साथ कपड़ा और चप्पल मिला है, जिसकी वजह से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. लोगों में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना मिलने पर तत्काल चुरहट एसडीओपी द्वारा रामपुर नैकिन पुलिस दल के साथ घटनास्थल में ग्रामीणों की मदद से पहुंचकर वहां पड़े नर कंकाल को अपने कब्जे में ले लिया गया है.
सीधी में नर कंकाल मिलने से फैली सनसनी, ग्रामीणों में दहशत का माहौल - Maldeva Village
रामपुर नैकिन थाना के अंतर्गत मलदेवा गांव में नर कंकाल मिलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घटना की जांच करती पुलिस
ब्लॉक समन्वयक रामनिवास राजपूत ने फर्जी जिओ टैगिंग कर किया एक करोड़ का घोटाला
एसडीओपी चुरहट द्वारा बताया गया कि इस पूरे घटना की जानकारी सभी जिलों के थानों में सूचित कर दी गई है. पुलिस नर कंकाल के बारे में जांच कर रही है. पुलिस यह पता लगा रही है कि आखिर यह किसका कंकाल है, और यहां कैसे आया. पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द प्राप्त नर कंकाल के बारे में पूरी जांच पड़ताल कर मामले का खुलासा किया जाएगा.