सीधी।अभीगुरुवार का हादसा लोग भूले भी नहीं थे की शुक्रवार को एक और सड़क दुर्घटना हो गई. ताजा सड़क हादसे में एक बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बता दें कि गुरुवार को भी इस जिले में सड़क हादसा हुआ था, जिसमें 2 बच्चों सहित 7 लोगों की मौत हो गई थी.
सीधी में सड़क हादसा:यह पूरा मामला शुक्रवार दोपहर 3 बजे का है, जहां तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जैसे ही जानकारी आसपास के लोगों को लगी सभी ग्रामीण दौड़े और बस से सभी घायल यात्रियों को बाहर निकाला. हादसे में 14 यात्रियों को चोट आई है, जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमरिया में ले जाया गया. अभी किसी जनहानि की खबर सामने नहीं आई है. वहीं, ग्रामीण समाजसेवी प्रभात वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि "यह हादसा मरिया के मध्यांचल ग्रामीण बैंक के पास हुआ है." इस घटना के बाद सिमरिया पुलिस मौके पर पहुंची, जो मामले की जांच में जुट गई है.