सीधी। एमपी के सीधी में हुए भीषण सड़क हादसे के बाद एक और सड़क दुर्घटना की खबर जिले से सामने आई है, जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार रात करीब 11 बजे एक बाइक अचानक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरी, इसकी वजह से बाइक सवार 2 लोगों की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सीधी सड़क हादसे में 2 की मौत: मिली जानकारी के अनुसार सीधी जिले के मझौली के पास कोठार पुल पर हुए सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे पर मझौली थाना प्रभारी दीपक सिंह बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि, "ग्राम खड़गड़ी के रहने वाले दोनों युवक करमाई देवालय जा रहे थे, इसी दौरान बाइक अनियंत्रित हो गई और कोठार पुल से नीचे गिर गई. इसकी वजह से सिर पर दोनों व्यक्ति को गंभीर चोट आई थी, हादसे में दोनों लोगों की मौत हो गई. दोनों मृतकों का नाम सुरेश कुमार सिंह उम्र 22 साल और लालमन सिंह उम्र 35 साल है. ये दोनों खड़गड़ी के ही रहने वाले थे, इस सड़क हादसे के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है.