सीधी। पुलिस ने नाबालिग को अगवा कर बलात्कार करने के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल एक महिला ने पुलिस से शिकायत की थी, कि उसकी बेटी घर से गायब हो गई है, पुलिस नाबालिग की तलाश में जुट गई. इसी दौरान पुलिस को देवसर, जिला सिंगरौली में नाबालिग के होने की सूचना मिली, जहां पुलिस ने दबिश देकर अपहृत युवती को आरोपी के चंगुल से मुक्त करवाया.
सीधीः नाबालिग से दुष्कर्म का मामला, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - sidhi news
नाबालिग को अगवा कर दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी नाबालिग को शादी का झांसा देकर अपने घर ले गया था, जहां उसने रेप की वारदात को अंजाम दिया.
शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
ग्राम बदरी खटाई से आरोपी मुस्ताक अली खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. नाबालिग का बयान लिया गया, जहां उसने बताया कि, मुस्ताक खान उसे शादी का झांसा देकर ले गया था. उसने नाबालिग के साथ जबरन अवैध संबंध बनाए, जबकि आरोपी पहले से ही शादीशुदा बताया जा रहा है. बहरहाल कमर्जी पुलिस की फुर्ती के चलते आरोपी पकड़ा गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. अपहृत नाबालिग को भी उसके परिवार को सौंप दिया गया है.