सीधी। करोना वायरस से बचाव के लिए लॉकडाउन के दौरान चुरहट प्रशासनिक अमले ने बाजार का निरीक्षण किया. जहां प्रशासन ने पैदल ही भ्रमण कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने वालों को समझाइश दी.
लॉकडाउन में प्रशासन सख्त, लगातार दूसरे दिन किया बाजार का निरीक्षण - Sidh
सीधी की चुरहट तहसील में प्रशासन सख्ती से लॉकडाउन का पालन करा रहा है. जहां प्रशासन लगातार दो दिन से बाजार का निरीक्षण कर रहा है.
लॉकडाउन में प्रशासन सख्त
चुरहट एसडीएम अभिषेक सिंह के सानिध्य में पूरा प्रशासनिक अमले ने लगातार दूसरे दिन भी कड़ी धूप में सभी किराना दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने की समझाइश दी. वहीं बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों को उठक बैठक कराकर सख्ती से घरों में रहने के आदेश दिए. बता दें कि चुरहट तहसील में तीन चेक पोस्ट बनाए गए हैं. जहां पुलिस बल तैनात किए गए हैं, जो लॉकडाउन का सख्ती से पालन करा रहे है.