सीधी। सिंगरौली जिले के देवसर से नानी के यहां जाने के लिए बस में बैठी दो बच्चियां भटकते हुए सीधी पहुंच गई, जिन्हें चाइल्डलाइन की मदद से कोतवाली लाया गया. इसके बाद परिजनों को बुलाकर उन्हें सौंप दिया गया.
बस कंडक्टर की गलती से दो मासूम पहुंची सीधी, चाइल्ड लाइन की मदद से पहुंचाया गया घर
सीधी में चाइल्डलाइन की मदद से दो बच्चियों को उनके घर पहुंचाया गया. बताया जा रहा है कि दोनों देवसर से अपनी नानी के यहां जा रही थी, लेकिन भटकते हुए सीधी पहुंच गई.
बस कंडक्टर की गलती से दो मासूम पहुंची सीधी, चाइल्ड लाइन की मदद से पहुंचाया गया घर
देवसर से दो मासूम बच्चियां बस पर चढ़ी, लेकिन बस कंडक्टर की लापरवाही के चलते बच्चियां गंतव्य स्थल उतर नहीं पाई और सीधी पहुंच गई. बस स्टैंड पर उन्हें भटकते देख लोगों ने चाइल्डलाइन को इसकी सूचना दी.
चाइल्डलाइन ने मौके पर पहुंचकर दोनों को कोतवाली लाए और उनके परिजनों को बुलाकर उन्हें सौंप दिया गया है. बहरहाल बस कंडेक्टरों की ऐसी लापरवाही की वजह से कई बच्चे भटक जाते हैं. इसे लेकर प्रशासन को सख्त कदम उठाना चाहिए.