सीधी। जिला प्रशासन पुराने बस स्टैण्ड के पास हनुमान मंदिर से सटी हुई 35 दुकानों का अतिक्रमण हटाया है. प्रशासन ने व्यापारियों के विरोध के बावजूद जेसीबी से दुकानों को जमींदोज कर दिया. इस जगह पर पार्किंग बनाने का प्रस्ताव रखा गया है.
सीधी में प्रशासन ने 35 दुकानों पर चलाया बुल्डोजर, बनाई जाएगी पार्किंग - नगर निगम
सीधी जिला प्रशासन ने 35 दुकानों पर बुलडोजर चला दिया. इस जगह को पार्किंग बनाने के लिए खाली किया गया है.
प्रशासन ने 35 दुकानों को किया जमींदोज
नगर निगम CMO ने बताया कि सालों पहले इन दुकानों को मोची, नाई और धोबियों के लिए बनाया गया था, लेकिन शहर के विकास को देखते हुए इन्हें हटाया गया है. खाली हुई जमीन पर पार्किंग बनाई जाएगी ताकि उसे ऑटो स्टैण्ड की तरह उपयोग में लिया जा सके.
नगर निगम CMO ने बताया कि लोगों की दुकानों को तोड़ा गया है उन्हें विस्थापित कर स्टेडियम के पास दुकान दी जाएंगी.