मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवसैनिक के कार्यकर्ताओं ने मनाई रवींद्र नाथ टैगोर की 79वीं पुण्यतिथि, कही ये बात - रवींद्र नाथ टैगोर की पुण्यतिथि

रवींद्र नाथ टैगोर की 79 वीं पुण्यतिथि पर सीधी जिले में शिवसेना और महिला मोर्चा ने राष्ट्रगान गाकर रवींद्र नाथ टैगोर को याद किया. इस दौरान लोगों ने रवींद्र नाथ टैगोर के पद चिन्हों पर चलकर देश समाज की संस्कृति सभ्यता एकता को बनाए रखने का संकल्प लिया.

Shiv Sainiks celebrated 79th death anniversary of Rabindra Nath Tagore
शिवसैनिकों ने मनाई रविन्द्र नाथ टैगोर की 79वीं पुण्यतिथि

By

Published : Aug 8, 2020, 1:31 AM IST

सीधी। सीधी में शिवसेना और महिला मोर्चा द्वारा जिला कार्यालय में राष्ट्रगान गाकर गुरुदेव रवींद्र नाथ टैगोर की 79 वीं पुण्यतिथि मनाई गई. इस बीच शिवसेना जिला अध्यक्ष विवेक पांडे रवींद्र नाथ टैगोर को याद करते हुए कहा कि आज महान रचनाकार रवींद्र नाथ टैगोर की 79वीं पुण्यतिथि है. टैगोर जी ने ही महात्मा गांधी को महात्मा की उपाधि दी थी, उन्हें हम देशवासी गुरुदेव के नाम से साहित्य में जानते हैं. जिला अध्यक्ष विवेक पांडे ने कहा कि 7 अगस्त 1941 को गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर ने इस संसार को त्याग दिया. टैगोर एक बहुआयामी प्रतिभा की शख्सियत के मालिक थे.

विवेक पांडे ने कहा कि रवींद्रनाथ टैगोर ने देश के राष्ट्रगान जन गण मन और बांग्लादेश के राष्ट्रगान आमार सोनार बांग्ला की रचना की थी. नोबेल पुरस्कार से सम्मानित रविंद्र नाथ टैगोर ने कई बेहतरीन एवं प्रेरणादायक विचार दिए, जो आज की युवा पीढ़ी को जीने की राह दिखाती है. साथ ही कहा कि शिवसैनिक के लोग ऐसे महान लोगों के पद चिन्हों पर चलकर देश समाज के युवाओं को रवींद्र नाथ टैगोर जैसे महान पुरुषों के पद चिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित करते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details