सीधी। जिले में नामांकन के आखिरी दिन सपाक्स पार्टी के उम्मीदवार रामाधार गुप्ता और अपना दल के प्रत्याशी श्रवण द्विवेदी ने पर्चा दाखिल किया. मंगलवार को जिला निर्वाचन कार्यालय में 9 नामांकन भरे गए. वहीं अब तक 25 नामांकन दाखिल किए हैं , जिनमें निर्दलीय भी शामिल हैं.
सपाक्स, अपना दल के प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन, आखिरी दिन भरे गये 9 फॉर्म - एमपी न्यूज
सीधी में नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन सपाक्स और अपना दल के प्रत्याशियों समेत 9 उम्मीदवारों ने फार्म भरा. इस सीट से 25 पर्चे दाखिल किये गये हैं जिनमें निर्दलीय प्रत्याशी भी शामिल हैं.
नामांकन फॉर्म भरने के दौरान सपाक्स उम्मीदवार रामाधार गुप्ता ने कहा कि जिले में सबसे ज्यादा किसान परेशान है. यहां चपरासी से लेकर तहसीदार, कलेक्टर तक बिके हुए हैं, लोकसभा चुनाव में किसान के अलावा हमारा मुद्दा आरक्षण भी रहेगा.
अपना दल पार्टी के प्रत्याशी श्रवण द्वेवेदी ने भी नामांकन पर्चा भरा, श्रवण विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दों के साथ चुनावी मैदान में उतरे हैं. सीधी-सिंगरौली लोकसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस के अलावा बीएसपी, समाजवादी पार्टी, सपाक्स और अपना दल जैसी पार्टियां भी चुनावी दंगल में उतरी हैं.