सीधी। त्रिस्तरीय ग्राम पंचायतों के आगामी चुनाव को लेकर आरक्षण की प्रक्रिया अलग-अलग इलाकों के लिए अलग-अलग जगह पर पूरी की गई, जहां जनसंख्या के आधार पर आरक्षण तय किया गया. सीधी जिला मुख्यालय पर ग्राम पंचायतों के सरपंच-पंच के लिए आरक्षण की प्रक्रिया शुरू की गई. जहां जिला पंचायत कार्यालय में जनपद सीईओ सिहावल ने एसडीएम की देखरेख में आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कराई.
सीधी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण की प्रक्रिया शुरू - आरक्षण प्रक्रिया
सीधी जिला मुख्यालय पर ग्राम पंचायतों के सरपंच-पंच के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, जबकि कुछ क्षेत्रों की आरक्षण प्रक्रिया चल रही है.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण प्रक्रिया शुरु
कुसमी क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के आरक्षण की प्रक्रिया कलेक्टर कार्यालय में पूरी की गई, जिले में लगभग 350 ग्राम पंचायतों के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी की गई, एसडीएम ने बताया कि जनसंख्या के आधार पर आरक्षण तय किया जाता है, इस ब्लॉक में 42 ग्राम पंचायतें हैं, जो अधिकतर जनजाति के लिए आरक्षित हैं, सरपंच पद के लिए आरक्षण हो चुका है.