गर्मी के मौसम में तापमान 47 से लेकर 48 डिग्री सेल्सियस तक रहा, जिसकी वजह से लोगों का गर्मी से बुरा हाल था. सीधी में अनुमान के मुताबिक 15 जून तक मानसून दस्तक दे देता है, लेकिन इस बार 10 दिन लेट हो जाने की वजह से गर्मी ने कहर बरपाया है.
सीधी में झमाझम हुई बारिश, मौसम हुआ सुहाना
सीधी। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मानसून ने जिले में दस्तक दे दी है. पहली फुहार के साथ शहर में झमाझम बारिश हो रही है. जिससे लोगों को इस गर्मी से राहत मिली है.
सीधी में झमाझम हुई बारिश
लोगों का कहना है कि इस बार की गर्मी ने उनका जीना मुहाल कर दिया था. देश में देरी से पहुंचे मानसून ने अब जाकर गर्मी से राहत दी है और आने वाले दिनों में अच्छी बारिश की उम्मीद जताई जा रही है.