सीधी। बीती रात जिले में हुई ओलावृष्टि के चलते किसानों की फसलें तबाह हो गई. जिसके बाद कलेक्टर ने ग्रामीण इलाकों का दौरा किया. इस दौरान कलेक्टर ने किसानों को जल्द मदद का भरोषा दिलाया है. गुरूवार रात आसमानी आफत से 50 फीसदी किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं. जिसके बाद कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी शुक्रवार को जिले की 3 तहसीलों में दौरा किया, जहां काफी नुकसान होने की बात बताई गई है. किसानों का कहना है कि गेहूं, चना, मसूर जैसी फसलों को भारी नुकसान हुआ है.
आसमानी आफत से बर्बाद हुए किसान, कलेक्टर ने लिया नुकसान का जायजा
सीधी में बीती रात आसमानी बारिश के चलते किसानों की कमर टूट गई है. बर्बाद हुई फसलों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को कलेक्टर जिले की तीन तहसीलों में पहुंचे.
किसानों ने अपनी पीड़ा सुनाते हुए कहा कि कल रात ओले गिरने से किसान पूरी तरह तबाह होने की कगार पर पहुंच गया है. वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष ने कमलनाथ सरकार पर किसानों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस कह रही है कि सिर्फ 20 फीसदी नुकसान हुआ है. जबकि किसान पूरी तरह तबाह हो गया है.
बहरहाल किसानों की फसलें पहले भी ओले गिरने की वजह से बर्बाद हुई हैं, वहीं गुरुवार रात गिरे ओलों ने किसानों की कमर तोड़ दी है. ऐसे में सरकार राहत देने की बात जरूर कर रही है, लेकिन किसानों के सामने यह राहत ऊंट के मुंह में जीरे के समान है. देखना होगा कि प्रदेश सरकार इन किसानों के लिए कितनी राहत देती है.